खास खबरभोपालमध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगाए पीपल, अमरूद और जामुन के पौधे
भोपाल(IMNB). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, अमरूद और जामुन के पौधे रोपे। स्वर्ण क्रांति मालवी कल्याण समिति भोपाल के ऑर्गेनाइजर श्री पी. एल. सोनी सहित सर्वश्री प्रमोद सोनी, लच्छीराम सोनी, राजेश सोनी, बाबूलाल सोनी, अनिल सोनी, सुरेंद्र सोनी, लखन लाल सोनी, सुश्री स्वाति सोनी, नेहा सोनी तथा बालिका वर्णिका सोनी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ टेलीविजन चैनल खबर मध्यप्रदेश के सर्वश्री सनातन दगदी, विमल, दीपक, इमरान खान और उमेश यादव ने भी पौधे लगाए। टेलीविजन चैनल न्यूज़ स्टेट एमपी-सीजी के श्री अभय शर्मा तथा श्री जितेंद्र शर्मा ने चैनल के 5 वर्ष पूर्ण होने पर पौध-रोपण किया। भोपाल नगर निगम के वार्ड 65 की पार्षद श्रीमती शिरोमणी ने पति श्री विनोद शर्मा के जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। श्रीमती रुकमणी भार्गव, अदिति शर्मा, काव्या भार्गव, नित्या शर्मा तथा अनिका भार्गव साथ थी।