खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश

सेवा की बजाय केवल विज्ञापन के होर्डिंग से महान बनने काम करती है भूपेश सरकार – अमर अग्रवाल

पीने का साफ पानी भी लोगों के घर पहुंचे, यह भी प्रदेश सरकार को चिन्ता नही – अमर अग्रवाल

राहुल बचाओ की जगह, विकास पूरा कराओ अभियान चलाए कांग्रेस सरकार- अमर अग्रवाल

विकास को तरसते बिलासपुर अधूरी विकास की अधूरी कहानी अभियान के तहत तोरवा धान मंडी क्षेत्र में पानी टंकी के पास अमृत मिशन परियोजना से अधूरे काम विरोध में पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने धरना दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा
आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री श्री मोदी घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए अमृत मिशन और जल जीवन मिशन के द्वारा भागीरथ प्रयास कर रहे हैं, इसके उलट कांग्रेस के लोग एक परिवार की वंदना में भारत के लोकतंत्र की  पवित्रता को  जनता के हितों से दूर एक परिवार की चाटुकारिता में कलुषित करने में लगे हुए हैं।प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों के लिए महामारी के समय मुफ्त अनाज की व्यवस्था की, प्रदेश की सरकार में पीडीएस से सप्लाई होने वाला गरीबों का 600 करोड़ का चावल गायब कर दिया।पीने का साफ पानी भी लोगों के घर पहुंचे, इसके लिए सरकार को चिन्ता नही है। उन्होंने कहा अमृत काल में 75% ग्रामीण आबादी को शुद्ध पीने का पानी जल जीवन मिशन के द्वारा दिया जा रहा है,क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार के कारण छत्तीसगढ़ में देश मे सबसे पीछे चल रहे राज्यो में शामिल है। अमर अग्रवाल बोले बिलासपुर शहर वासियों के लिए 2017 में 301 करोड़ की लागत दो पार्ट में स्वीकृत कर अहिरन नदी पर  बांध बनाकर, खुटाघाट जलाशय से 27 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाते हुए शहर के घर-घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का काम 2019 में पूरा हो जाना था लेकिन 2023 में भी यह काम अधूरा रह गया है।शहर के विभिन्न वार्डो के घर घर मे सतत जलापूर्ति के लिए हमारी सरकार के समय अमृत मिशन योजना केंद्र सरकार के सहयोग से चालू कराई। अन्य विकास परियोजनाओं के अलावा शहरवासियों को पीने का पानी सप्लाई करने की 301 करोड़ की योजना राशि मोदी जी की केंद्र सरकार से मिली।यह सच है कि खूंटाघाट जलाशय को अहिरन नदी से पानी सप्लाई की योजना बनाना, शहर की आबादी के हिसाब से  आवश्यकतानुसार पाइप लाइनों के माध्यम से शहर के घर-घर पहुंचाना एक कहानी लगती होगी लेकिन व्यापक सर्वे कराकर चरणबद्ध तरीके से हमने राशि भी दिला दिया और योजना निर्माण पर  कार्य भी प्रारंभ करा दिया। सात दशकों में कभी भी बिलासपुर के लोगों के लिए कांग्रेस की सरकार ने बढ़तेजल संकट की चिंता नहीं की टैंकर से पानी की सप्लाई वाली  सोच से आगे नहीं बढ़ पाए, आने वाली पीढ़ी के भविष्य की प्रत्याशा में शहर में अमृत मिशन योजना का कार्य शुरु किया गया।

अमर अग्रवाल ने कहा खूंटाघाट अहिरन लिंक योजना का  डीपीआर तैयार कर जल संसाधन विभाग से कन्वर्जेंस कराया।खूंटाघाट से शहर की सीमा बिरकोना तक पाइप लाइन बिछाने के लिए गुजरात की ए  ह्यूम कंपनी को ठेका मिला। खूंटाघाट से बिरकोना पानी लाने के लिए 27 किमी पाइप लाइन बिछाई जानी है,दिसम्बर 2022 मे पाइपलाइन लगाने का काम शेष  है, अहिरण  में बांध का पता नहीं है।पानी को फ़िल्टर करने बिरकोना में ट्रीटमेंट प्लांट बनवाया लेकिन एक्टिवेट नहीं हुआ है । शहर के विभिन्न वार्डों में नई पानी की टंकियों का निर्माण आरंभ कराया, जिसमें ट्रीटमेंट पानी से शुद्ध पेयजल टंकियों में स्टोर किया जा सके।कुछ टंकियां बनी लेकिन पानी नही आया।शहर में घर घर पानी पहुचाने  276 किलोमीटर वितरण पाइप लाइन बिछाने के  कार्य शुरू कराया,वह भी अधूरा है, हाउस कनेक्शन की धीमी गति है। परियोजना निर्माण के लिए मार्च 2020 के बाद मार्च 2023 तक का एक्सटेंशन दिया गया है। उन्होंने कहा हमने जल संसाधन विभाग से अनुबंध किया था बांध में 15 फीसदी पानी हर  स्थिति में शहर वासियों को पेयजल की सप्लाई के लिए रिजर्व रखने का नियम रखा गया। आबादी के हिसाब से शहरवासियों के लिए करीब 32 एमसीएम पानी की मांग की सप्लाई फिक्स कराई। 2017-18 में प्रारंभिक कमिटमेंट में 13 एमसीएम पानी खूंटाघाट तथा शेष दगौरी एनीकट से देने की बात हुई थी,पर शुरू नही हो सका है। दोनों ही काम अधूरे हैं और पूरे भी हो जाएं तो खूंटाघाट से पानी मिलने की तात्कालिक उम्मीद नजर नहीं आ रही है।  अमृत मिशन  के तहत  चार जगह तारबाहर,तोरवा,पटवारी ट्रेनिंग सेंटर और चांटीडीह में पानी टंकी बनकर तैयार है लेकिनपानी नही है।वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवम बिरकोना तक के पाइपलाइन में पानी की टेस्टिंग का इंतजाम नहीं है। मार्च तक  फंक्शनल मोड प्रोजेक्ट कैसे आएगा,इसका जवाब किसी के पास नही है।
अमर अग्रवाल ने उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति कलाम जी ने प्रवास गांव में शहरी सुविधाएं देने के लिए पूरा कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीशगढ़ से की, सुव्यवस्थित  शहर विकास के  इंजन बताया।  उन्होंने कहा गिरता जलस्तर, पीने का पानी, सार्वजनिक प्रायोजनों के लिए जमीन की तलाश शहरों के विकास में सबसे बड़ी  समस्या है। छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों के लिए 4500 करोड़ रुपये से अमृत मिशन योजना का कार्य 2015 मे भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत हुआ।

भ्रष्टाचार को उजागर के लिए ईडी का अभिनदंन करना चाहिए- अमर अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री बघेल के राज में बिजली पानी सड़क,जन धन वन की लूट मची है। चारों तरफ भ्रष्टाचार है,इसलिए ईडी की कार्यवाही हों रही है।ईमानदार सरकार को ईडी का अभिनंदन करना चाहिए लेकिन वे इसलिए धरने कर रहे कि गोलमाल करते रहो, कोई रोकने वाला न हो। उन्होंने कहा राहुल और लोकतंत्र दोनो इस देश मे सुरक्षित है,राहुल बचाओ की जगह, विकास पूरा कराओ अभियान सरकार को  चलाना चाहिए।

आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ,अशोक विधानी, कुमावत,जयश्री चौकसे,निखिल केसरवानी,निम्मा जीवनानी , उदय मजुमदार,मोती गंगवानी, अशोक विधानी,  प्रवीण सेन,सुब्रत दत्ता,राजेन्द्र भंडारी,मोती गंगवानी, विजय सिंह,अमरजीत दुआ,तपन दिवान,मनोज वर्मा,राजेश सूर्यवंशी,
रजनी यादव, दीपक सिंह,लक्ष्मी बनवासी, शत्रुघ्न पटेल ,
ठाकुर,नितिन छाबड़ा, विजेंद्र पटेल,पल्लव धर,नरोत्तम निषाद,राम लाल निषाद, मुकेश राव,संदीप दास,विजय सिंह,रबि कुमार,पंकज तिवारी,सुब्बाराव,विकास सलूजा,
संध्या सिंह,सीमा पांडे,मंजुल सिंग,मीना विश्वकर्मा,रजनी यादव,शोभा कश्यप,संतोषी देवांगन,मनीषा नंदी,कीर्ति झा,नीरजा सिन्हा,रीना गोस्वामी,दीप शिखा यादव,
विश्वजीत ताम्रकार,अमित सिंह, हरि गुप्ता, विकास एंटनी, दिनेश देवांगन,सचिन सोनी, विक्रम रजक,मनीष यादव,दिनेश देवांगन, काशी पटेल,विवेक रजक,लोकेश्वरी राठौर,अजय टंडन,लोकेश मौर्या
सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं तोरवा के आम नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button