खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशस्वास्थ-ज्योतिष
काठाडीह रोड मठपुरैना स्थित मां शारदा पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन…..
रायपुर । काठाडीह रोड मठपुरैना स्थित मां शारदा पब्लिक स्कूल में आगामी रविवार 30 अप्रैल 2023 को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में विभिन्न प्रकार के जनरल बाॅडी चेक अप के सााि साथ अन्य बीमारियों के लिए प्रोफेशल डाॅक्टर्स की टीम उपलब्ध रहेगी । शिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोप. 12 बजे तक होगा ।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर हेतु 8889340000, 7999789774, 7772043101 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।