खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश
भानुप्रताप पुर के जंगल में दतैल हाथी वन विभाग निगरानी में जुटा आसपास के ग्रामीणों को किया एलर्ट
- 0 ब्यूरो चीफ राजेश कुमार अंतागढ़ दुर्गकोंदल वन परिक्षेत्र के जंगल में एक दंतै हाथी,वन विभाग की टीम कर रही निगरानी।
भानुप्रतापपुर वन परिक्षेत्र दुर्गकोंदल क्षेत्र में एक दंतेल हाथी विचरण कर रहा है—वन परिक्षेत्र दुर्गकोंदल परिक्षेत्र के अधिकारी मुकेश ने नेताम एवं उनकी टीम लगातार हाथी पर नजर बनाए हुए हैं हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दुर्गुकोंदल वन परिक्षेत्र के लोहक्तर सोनदाई तराई घोंटिया सिवनी से होते हुए अभी कलंगपुरी के जंगल में पहुंचा है हाथी,इन दिनों तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा है लेकिन हाथी के भय से लोग तेंदुपत्ता संग्रहण करने जंगल नही जा रहे हैं वहीं पर वन विभाग भी लोगों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है वहीं पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम ने ग्रामीणों से कहां है कि हाथी को न छेडे और सावधानी बरतें और पास न जाएं।