भानुप्रतापपुर जल जीवन मिशन लापरवाही भ्रष्टाचार का बोलबाला
राजेश कुमार अंतागढ़ /कांकेर जिला ब्यूरो भानुप्रतापपुर विकास खंड के अंदरोनी इलाकोंं में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यो में पीएच ई विभाग का संरक्षण प्राप्त है,यही कारण है कि लगातार खुलासे के बाद भी विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है और न ही जिला प्रशासन इस पर संज्ञान लेने को तैयार हैं। अंदरुनी क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत ग ऐ निर्माण कार्य बनने के कुछ ही दिनों में टुटने लगे हैं । ग्राम पंचायत घोटा,कहार गांव,चंदेला,कराठी में हर घर पानी पहुंचाने के लिए लाखों की लागत से जल जीवन मिशन तहत् कार्य स्वीकृत किया गया है खबर प्रकाशित होने के बाद पी एच ई विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को गुडवकक्तां को सुधारने के निर्देश दिया गया था लेकिन ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन न नल को सुधारने के नाम पर सिर्फ लीपापोती किया गया है तकनीकी मापदण्डों के अनुसार जमीन से तीन फिट अंदर होने वाली पाईप को जमीन के उपर ही छोड़ दिया गया है।
चंवेला में जल जीवन कागज में पूर्ण ।
भानुप्रतापपुर विकास खंड के ग्राम चंदेला में जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है गांव के हर घर में करेक्शन लगना है,और सभी घरों में नल भी गया है लेकिन नल चालू नहीं किया गया है कुछ माह पहले रायपुर से अधिकारी निर्माण। कार्यों गुडवता जांच करने के लिए भानुप्रतापपुर ब्लाक पहुंचे जिसकी पी एच ई विभाग द्वारा कार्य पूर्ण बताया गया था व कागज़ों में पूर्ण बताया जा रहा है जबकि कार्य अभी भी अधुरा पड़ा हुआ है।जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार ने नाम मात्र के लिए घरों के सामने स्टैंड पोस्ट बनाकर छोड़ दिया है।पाईप लाईन का काम अधुरा पडां है। बस्तर संभाग के सभी जिला,ब्लाक में ब्यूरो चीफ,संवाददाता नियुक्त करने है। पत्रकारिता के क्षेत्र में रुचि रखने वाले संपर्क करे।समाचार और विज्ञापन संग्रहकर्ता बने। मो7000746733,9926990173