खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश
अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा सी सी रोड व नाली का निरीक्षण किया गया
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
अंतागढ़ के नगर पंचायत के अध्यक्ष राधेलाल नाग और उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास के द्वारा सी सी रोड एवं नाली का वार्ड 10और5 का ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कार्य का अवलोकन करने पहुंचे । । जिससे की ठेकेदार को कार्य को ठीक से करने और मटेरियल के क्रांटी के बारे जानकारी लेते हुए कहा कि नाली में मटेरियल क्रांकीटऔर कार्य को ठीक से बनाने की गुडवक्ता पर ध्यान देने को कहा और फिर अगर नाली गुडवक्ता की कमी के चलते कार्य किया जाता हैं तो इस की लाईफ कम होने कि बात कही गयी और इस पर आगे भी कार्य का अवलोकन करने की बात कही गयी है