खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशदुर्ग

नगर में बढ़ते मच्छर के प्रकोप को लेकर बीजेपी शहर मंडल ने नगर पालिका को भेंट की मच्छर जाली!

जिलाधीश के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन!

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
कवर्धा- कवर्धा जो एक सुंदर और प्रकृति से आच्छादित नगरी है, मगर वर्तमान सत्ता में बैठी कांग्रेस की नगरपालिका की सरकार के द्वारा कवर्धा शहर को मच्छर की नगरी बना दी गई है ।आज पूरा नगर नाली,नाला में सफाई नहीं होने के कारण मच्छर के प्रकोप से ग्रसित हो गया है ,कोई भी व्यक्ति रात को ठीक से सो नहीं पाता क्योंकि नगरपालिका के कुम्भकर्णी नींद में चैन से अपने ac कमरे में सो रही है, और कवर्धा इनके नाकामी के चलते मच्छरों से परेशान हो गई है, चारों तरफ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके कारण नागरिकों को अनेक प्रकार की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है ।

इसे देखते हुए भाजपा शहर मंडल के शहर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता वीर सावरकर भवन के सामने एकत्रित हुए और कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें मच्छर दानी भेंट करने के लिए निकले ,शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आंदोलन को संबोधित करते हुवे कहा कि वर्तमान में पूरे शहर के नाली नालों सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप पूरी तरीके से बढ़ गया है ,मच्छर के प्रकोप से कवर्धा को बचाने के लिए नगर पालिका कोई भी कार्य नही कर रही है,जिसके कारण बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं।
मगर कमीशन खोरी के पैसे से कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए भ्रष्ट नगर पालिका अध्यक्ष और उसके सीएमओ दोनों ही अपने एसी कमरे में मौज मना रहे हैं, इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के द्वारा हम आज नगर पालिका को प्रतीकात्मक मच्छर जाली भेंट की गई है ताकि भगवान करे उनको बस मच्छर न काटे बाकी कवर्धा की जनता तो कांग्रेस के आने से ऐसे ही परेशान हो गई और लाखों की जनसंख्या को मच्छर काट काट कर मलेरिया से ग्रसित करें और ये मौज करे।दुर्भाग्य है कि जब से कांग्रेसी सरकार आई है लगातार भ्रष्टाचार तो बड़ा ही है परंतु इस प्रकार स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। इसे भाजपा बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगी आने वाले समय में यदि नालियों को पूर्ण रूप से ढका न जाये,और फाम्पिंग मशीन का उपयोग का सही उपयोग ना किया जाए ,उचित दवाइयों का छिड़काव ना हो, यदि इस पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल कवर्धा नगर पालिका के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी!

इस आंदोलन में युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री,पियूष सिंह,जिला अध्यक्ष मनीराम साहू, अल्संख्यक मोर्चा सुनील दोषी पार्षद एवं मण्डल महामंत्री रिंकेश वैष्णव उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय,गोपाल साहू, सनत साहू,मण्डल मंत्री सासद प्रतिनिधि आनंद मिश्रा,तिलक कुर्रे,युवा मोर्चा खिलेश्वर साहू अजय ठाकुर,अनिल साहू,श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी, संजय मिश्रा,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संतोषी जयसवाल, बिहारी धुर्वे,दीपक ठाकुर,वेदकुमारी चौबे,अनीता धुर्वे,योगेंद्र ठाकुर,संजय चौहान,प्रकाश सोनी,कार्तिक सोनी,संजीव कुर्रे सहित अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे!

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button