खास खबर

कलयुग का सच! रेल कर्मचारी की पत्नी ने खुद का अश्लील वीडियो वायरल कर मांगे पांच लाख रुपए

Khabar No1 Udayapur। उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी के खिलाफ अपना ही अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और 5 लाख रुपए की मांग करते हुए घर पर कब्जा करने का मामला दर्ज करवाया। पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया कि वह रेलवे में काम करता है तथा उसका विवाह वर्ष 2017 में हुआ था। उसकी एक पुत्री भी है। उसकी पत्नी आएदिन उसके साथ झगड़ा-झंझट करती है।

उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों के साथ संबंध है। उसने पत्नी को जब उन लोगों के साथ जाने से मना किया तो वह झगड़ा करने लगी। पत्नी ने खुद का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पिडित ने इस संबंध में आने ससुराल पक्ष को बताया तो उसके परिजन भी उसका(पत्नी) का ही साथ देने लगे और झूठे प्रकरण बनवा कर फंसाने की बात कहने लकगे। बाद में पत्नी को उसके माता-पिता और भाई लेकर अपने घर चले गए। 15 मई को पूनः उसकी पत्नी अपने भाई के साथ अपने ससुराल (पति के घर) घर पर आई और पीड़ित के माता-पिता से 5 लाख रुपए मांगे. पैसे देने पर उसने तलाक (Divorce) देने का आश्वासन दिया. परिजनों द्वारा मना करने पर जबरन घर में घुस गई और घर में रहने लगी. आरोपी ने उसकी माता को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित के पिता के कहने पर गांव के लोगों ने समझाइश की तो पत्नी (Wife) ने 5 लाख रुपए मांगे, नहीं देने पर उसने किसी को भी घर में आने से रोक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button