खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशबिलासपुररायगढ़

आदिवासी एवं शिक्षा विभाग में चल रहे अधोसंरचना निर्माण कार्य में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

6 माह से अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्यवाही
अभिभावक की आत्मा उनकी बच्चियों में बसती है, उनकी देखभाल, सुविधा एवं सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी
ब्लॉक के बच्चों को भी मिलेगा फिजिक्स वाला की ऑनलाइन कोचिंग
आदिवासी विकास विभाग की आगामी कार्ययोजना की मॉनिटरिंग करेगी डिप्टी कलेक्टर
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली आदिवासी विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक

रायगढ़, 29 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान एवं आदिवासी विकास विभाग की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आदिवासी विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले के छात्रावासों में प्रवेशरत बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन छात्रावासों में बच्चे कम है उन्हें अन्य छात्रावासों में शिफ्ट कर छात्रावासों की उपयोगिता सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री  सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों को सभी छात्रावासों, आश्रमों के निरीक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि अभिभावक की आत्मा उनकी बच्चियों में बसती है, उनकी देखभाल, सुविधा एवं सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है और इसमें कहीं भी कोताही नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में निर्माणाधीन आदर्श छात्रावास के उन्नयन संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि कहीं छात्रावासों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना मंडल संयोजक की जिम्मेदारी है, छात्रावास की गुणवत्ता में समझौता होने पर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी, इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि आदिवासी विकास अंतर्गत आने वाले मद का सही उपयोग होना चाहिए एवं आदिवासी बच्चों को इनका लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिष्यवृत्ति की राशि में बढ़ोत्तरी की गई है अत: छात्रावासों में बच्चों के भोजन में पोषक आहार को शामिल किया जाए। इस दौरान उन्होंने वन अधिकार पत्र की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र में प्रगति बेहतर है जबकि व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र में निरस्त की संख्या अधिक है। इस दौरान उन्होंने लंबित भुगतान, देव गुड़ी, अंतर जाति विवाह, नर्सिंग प्रशिक्षण, शिल्प ट्रेनिंग, क्रेडा द्वारा सोलर पैनल प्लांट स्थापना, हेल्थ, सीसीटीवी कैमरा, आवश्यक शूज स्वेटर वितरण, खादी ग्राम परियोजना जैसे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि विभागीय योजनाओं का संबंधित वर्गों को प्राथमिकता के साथ लाभ प्रदान किया जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग की आगामी कार्ययोजना की मॉनिटरिंग डिप्टी कलेक्टर सुश्री अक्षा गुप्ता को करने के निर्देश दिए है।
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के योजनाओं एवं कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने 6 माह से अनुपस्थित शिक्षकों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया कि शिक्षकों को शो कॉज नोटिस दिया गया है, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने शीघ्र विधिवत कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिले में एकल शिक्षक एवं शिक्षक विहीन शालाओं की जानकारी ली। डीईओ ने बताया कि वर्तमान में कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय नहीं है। कलेक्टर सिन्हा ने शिक्षा विभाग से मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जिले भर के स्कूलों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि स्कूलों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बीईओ को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग पूरी स्कूलों की स्वीकृति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पोर्टल खुल चुका है, जिन स्कूलों की एंट्री नहीं हुई है, वे अतिरिक्त कक्ष एवं नवीन भवन की मांग एंट्री करें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे जिले के स्कूल सुसज्जित एवं बेहतर हो सकेंगे। जिससे बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल पाएगा।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सहमति से शिक्षकों की भर्ती की जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने शिक्षा विभाग से पाठ्य पुस्तक, गणवेश की समीक्षा की। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि पाठ्यपुस्तक प्राप्त हो चुका है। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन एवं छात्रवृत्ति की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि कुछ छात्रों की छात्रवृत्ति गलत खाता नंबर होने के कारण प्रदाय नही किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि खाता नंबर सुनिश्चित कर उन्हें छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बालवाड़ी को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ईजीएल प्रशिक्षण, महतारी दुलार, यूथ सेंटर की समीक्षा की। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि ईजीएल का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है इसी प्रकार महतारी दुलार योजना अंतर्गत दिए जाने वाली राशि प्रदान की जा चुकी है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने घरघोड़ा, धरमजयगढ़, पुसौर, तमनार के यूथ सेंटर बच्चों की वर्तमान संख्या की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा के कारण विद्यार्थियों की संख्या कम है जो परीक्षा पश्चात बढ़ जाएगी। कलेक्टर श्री  सिन्हा ने सभी बीईओ को नए शिक्षण सत्र में शिक्षकों को समय पर स्कूल आने, तय कालखंड में क्लास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ब्लॉक के बच्चों को भी मिलेगा फिजिक्स वाला की ऑनलाइन कोचिंग
कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी बीईओ को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर 30 से 50 बच्चों को नीट, जेईई की तैयारी एवं इंग्लिश स्पोकन क्लास की प्रेक्टिस कराई जाए। उन्होंने कहा कि बीईओ, नीट, जेईई प्रशिक्षण के लिए प्रस्ताव बना कर भेजे। इसके लिए शालाओं में कार्यरत नवीन शिक्षकों को लगाया जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसमें सहयोग किया जाएगा। जिसमें विकासखण्ड के बच्चों को फिजिक्स वाला से नीट के क्रैश कोर्स की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस के लिए सभी बीईओ को बच्चों एवं जगह चयन शीघ्र करने के निर्देश दिए। जिससे आगामी 5 अप्रैल से कोचिंग प्रारंभ किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button