खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशजगदलपुर

जगदलपुर: ‘धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स से स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आवश्यक दवाईयों का करें क्रय‘ समय-सीमा बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के ने दिए निर्देश

जगदलपुर 24 मई 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में दवाईयों की आवश्यकता होने पर धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से क्रय करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के आस्थाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने जगदलपुर, तोकापाल, बास्तानार और दरभा विकासखण्डों में संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यकता होने पर दवाईयों की खरीदी जगदलपुर नगर निगम में संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स से क्रय करने के निर्देश दिए। साथ ही बस्तर, बकावंड और लोहण्डीगुड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए नगर पंचायत बस्तर में संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर से क्रय करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासकीय विभागों द्वारा दैनिक उपयोग की सामग्री का क्रय सी-मार्ट से करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने गौठानों के बेहतर संचालन के लिए नोडल अधिकारियों को नियमित तौर पर गौठानों का निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने के निर्देश भी दिए उन्होंने गौठानों में संचालित गतिविधियों में गौमूत्र से तैयार उत्पाद तथा वर्मी कंपोस्ट के विक्रय की भी विस्तार से समीक्षा की और उन्होंने इन उत्पादों को किसान समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भूमि के चिन्हांकन के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
जिले में मिलेट मिशन के तहत क्षेत्राच्छादन के लिए लक्ष्य अनुसार समय पर भण्डारण और वितरण सुनिश्चित करने को कहा। समितिवार कोदो, कुटकी, रागी, कुल्थी आदि के भण्डारण की जानकारी उन्होंने ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु ई-केवाईसी, किसान क्रेडिट कार्ड के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी उन्होंने की।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों में पाॅश मशीनों के सुचारु संचालन के लिए इंटरनेट की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इनके त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर द्वारा पिछले दिनों बास्तानार विकासखण्ड में संचालित विकास कार्यों के अवलोकन हेतु किए गए भ्रमण के दौरान बड़े किलेपाल में आईटीआई भवन के निर्माण में देरी पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। निर्वाचन से संबंधित कार्यों के लिए पीपीईएस साॅफ्टवेयर में कर्मचारियों की जानकारी अपलोड के कार्य में लापरवाही दिखाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समय सीमा की बैठक के उपरांत बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए आयोजित बैठक में बाढ़ की स्थिति मंे लोगों के बचाव और राहत के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभागों को दायित्व सौंपा गया। इसके साथ ही जिला खनिज न्यास निधि के तहत कार्यों के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री डीपी साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button