खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश

उत्तर बस्तर कांकेर : देश सेवा करना चाहते हैं, तो मतदाताओं को करें जागरूक-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला

स्वीप कार्ययोजना के तहत कैम्पस एम्बेसडर एवं कैम्पस नोडल अधिकारी की प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

उत्तर बस्तर कांकेर 22 जुलाई 2023 :- मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, कृषि एवं आईटीआई के छात्र-छात्राओं को कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने नियुक्त कैम्पस एम्बेसडरों का जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने शत् प्रतिशत मतदान का लक्ष्य, मतदान में युवा, महिला, श्रमिक सहित सभी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने, मतदान में शासकीय कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट का प्रयोग करने की विस्तृत जानकारी दी गई।

           कलेक्टर ने कैम्पस एम्बेसडर एवं कैम्पस नोडल अधिकारी के कार्यों को बताया तथा सभी कैम्पस एम्बेसडर किसी भी राजनीतिक दल से प्रेरित न हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा। कैम्पस नोडल अधिकारियों के सहयोग से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं जिनका नाम मतदाता सूची में नही है, उनका नाम जोडा जावे तथा 01 अक्टूबर 2005 के पहले जन्म लिये व्यक्तियों का का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोडा जावे। समय-समय पर एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रॉस, स्काउट गाइड व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर योगदान दिया जाना है। महाविद्यालय कैम्पस में प्राचार्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूक करने तथा निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद, चित्रकला, स्लोगन लेखन इत्यादि कार्य कर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कैम्पस एम्बेसडर एवं कैम्पस नोडल अधिकारी से कहा कि मतदाताओं को निर्वाचन के समय दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं सहित मतदाताओं को डाक मतपत्र, ईवीएम, वीवीपैट, वोटर हेल्पलाईन ऐप और नैतिक मतदान करने लोगों को प्रेरित करें। उन्होने 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवाओं अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें। उन्होंने कहा कि शहर हो या गांव अथवा पड़ोसी, सभीं को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किये जावें। 01 जनवरी, 01 अपै्रल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर 2023 की तिथि में 18 साल की उम्र पूरी करने वाला युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र होंगे। चुनाव में मतदाता के रूप में पुरूषों के समान महिलाओं की भी अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जावें। इस मौके पर युवाओं को स्वीप गतिविधी, सी-विजिल ऐप, मतदाता हेल्पलाईन ऐप, एनवीएसपी डॉट इन, वोटर पोर्टल के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। महाविद्यालयों में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में नहीं जूडा है, उसकी सूची बनाकर रखने तथा बीएलओ के माध्यम से महाविद्यालयों में शिविर लगाकर नाम जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया।

भारत निर्वाचन आयोग ऐप डाउनलोड कराकर दी गयी जानकारी

कलेक्टर डॉ शुक्ला ने सभी कैम्पस एम्बेसडर एवं कैम्पस नोडल अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग के एप डाउनलोड करवाया और इसमें कैसे काम करना है, इसकी जानकारी दी गई। उन्हें फार्म-6, फार्म-7, फॉर्म-8 और फॉर्म 8(क) की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे एम्बेसडर जो अच्छा कार्य करेंगे उन्हें आगामी 25 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, स्वीप कार्यक्रम सहायक नवनीत पटेल सहित सभी महाविद्यालयों एवं आईटीआई के प्रमुख और कैम्पस एम्बेसडर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button