रायपुर साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: 94 लाख की ठगी करने वाला आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
ज़ोहेब खान……..रायपुर। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 94 लाख रुपए की ठगी के मामले में रायपुर रेंज साइबर थाना ने बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से ठगी के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मुल्ला को गिरफ्तार किया गया है।
कोटवार सेवा भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भालुझूलन में सकारात्मक विचार-विमर्श सम्पन्न
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर ठगी के इस जालसाज नेटवर्क को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। प्रार्थी आशीष कृष्णानी द्वारा देवेंद्र नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के बहाने 94 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया था। मामला अपराध क्रमांक 322/24 के तहत दर्ज कर इसे रेंज साइबर थाना को सौंपा गया।
जांच में पता चला कि आरोपी अब्दुल रहमान ने ‘भाई-भाई इंटरप्राइजेस’ नामक फर्जी फर्म बनाकर ठगी को अंजाम दिया। उसने इसी फर्म के नाम पर बैंक खाते खोलकर रकम इकट्ठा की। अब तक आरोपी के बैंक खाते में से 24 लाख रुपए फ्रीज कराए जा चुके हैं।
5 राज्यों में दर्ज हैं मामले
आरोपी के खिलाफ पांच अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज हैं। 12वीं तक पढ़े इस ठग ने ठेकेदारी के नाम पर ठगी का नेटवर्क तैयार किया था।
रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में खौफ और पीड़ितों में भरोसा पैदा हुआ है। रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में साइबर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के निवेश या शेयर ट्रेडिंग के नाम पर आने वाले फर्जी कॉल और ईमेल से सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।