मन कुरैशी और हेमा शुक्ला की जोड़ी बनने से पहले ही फिल्म ठंडे बस्ते में
छत्तीसगढ़ी फिल्म "गढ़वा बाजा संग बर बिहाव" सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज
छत्तीसगढ़ी फिल्म “गढ़वा बाजा संग बर बिहाव” सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज
Khabar No1……..Raipur। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक नई उम्मीद जगाने वाली फिल्म “गढ़वा बाजा संग बर बिहाव” अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। निर्माता मोहित साहू और डायरेक्टर विवेक सार्वा द्वारा बनाई गई इस फिल्म में पहली बार अभिनेता मन कुरैशी और अभिनेत्री हेमा शुक्ला की जोड़ी देखने को मिलने वाली थी।
रायपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर कसा शिकंजा, 11 वाहन जब्त
40 लाख की लागत से बनी इस फिल्म को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक और सांस्कृतिक विषयों पर आधारित बताया गया था। फिल्म की शूटिंग डोगरगढ़ की खूबसूरत वादियों में हुई थी और इसे अक्टूबर में रिलीज किया जाना था।
हालांकि, व्यक्तिगत कारणों से निर्माता मोहित साहू ने इसे रिलीज न करने का फैसला लिया है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय निर्माता के लिए भावनात्मक और आर्थिक रूप से कठिन साबित हो सकता है।
फिल्म का संगीत ओमी स्टालियो ने दिया था, जिन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को कई सुपरहिट गाने दिए हैं। “गढ़वा बाजा संग बर बिहाव” का अचानक ठंडे बस्ते में जाना छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका है।
लक्ष्मण सेन बने आप यूथ विंग के रायपुर जिला अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर
फिल्म से जुड़ी टीम और कलाकारों ने इस फैसले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।