इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले में इंग्लैंड की नजरें विश्व कप की अपनी दूसरी जीत हासिल करने पर होगी. इंग्लैंड को विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरे मैच में टीम ने 137 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. दूसरी तरफ अफगानिस्तान है. अफगानिस्तान को अभी भी विश्व कप की अपनी पहली जीत का इंतजार है. अफगानिस्तान ने पहले मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना किया था, जबकि दूसरे मैच में उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. (SCORECARD)
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.