छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ प्रदेश

एनएसयूआई कांकेर ने ध्वजारोहण और सेवा कार्यों के साथ मनाया 55वां स्थापना दिवस

आदम भाई……..कांकेर। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांकेर जिला एनएसयूआई द्वारा राजीव भवन में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण से की गई, इसके पश्चात NSUI का ध्वजारोहण किया गया।

 

 

स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा कार्य के तहत एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा नंदनमारा स्थित वृद्धाश्रम में फल वितरण कर समाज सेवा का संदेश भी दिया गया।

 

इस अवसर पर NSUI कांकेर जिला अध्यक्ष सुमित राय ने कहा, “नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र इकाई है, जिसका उद्देश्य छात्रों के हितों की रक्षा करना और उन्हें राजनीति व सामाजिक मुद्दों में भागीदारी के लिए मंच प्रदान करना है। एनएसयूआई ने देश की शिक्षा नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता तथा सामाजिक न्याय के मूल्यों को बढ़ावा देता है।”

 

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शिवांकित श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष खोमेन्द् उकेय, जिला महासचिव सुरेश नाग, उदयनगर पार्षद चंद्रलोक ठाकुर, विधानसभा महासचिव शेष गजबिए, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमन गायकवाड, पूर्व विधानसभा सदस्य ताराश सिन्हा सहित टोमेश दर्रो, कुशल टंडन, विशाल मिश्त्री, प्रतीक मेश्राम, लिकेश दृतलहरे, समीर बनछोर, आर्यन एवं अन्य NSUI के सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button