छत्तीसगढ़ प्रदेशरायगढ़
आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए 13 जनवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
रायगढ़, 2 जनवरी 2023/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पन्झर क्र.2, देलारी क्र.1 तथा संबलपुरी में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों को मूल्यांकन समिति की बैठक में पन्झर क्र.2 आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर प्राविधिक/अनंतिम मूल्यांकन पत्रक प्रकाशित कर परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे 13 जनवरी 2023 सायं 5 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) में लिखित में दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा।