खास खबर
अम्बेडकर जयंती की भव्य रैली में मुस्लिम युवाओं ने पेश की एकता की मिसाल, शरबत और कोल्डड्रिंक से किया प्रतिभागियों का स्वागत

ज़ोहेब खान…… रायपुर। भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर भानुप्रतापपुर में आयोजित भव्य रैली में देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की सुंदर तस्वीर देखने को मिली। रैली में शामिल हजारों प्रतिभागियों का मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
Video Player
00:00
00:00
समाज के युवाओं ने रैली में आए लोगों के लिए शरबत और कोल्डड्रिंक का विशेष इंतज़ाम कर मानवता और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के उपाध्यक्ष इरशाद हनी खान, रूहाब मेमन, शेख रिज़वान, आतिफ खान एवं रज़ा यंग कमेटी के युवा साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह पहल सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल बनी, जहां अंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में सभी वर्गों ने मिलकर भागीदारी निभाई।