कोटवार सेवा भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भालुझूलन में सकारात्मक विचार-विमर्श सम्पन्न
ज़ोहेब खान………रायपुर। 06 दिसंबर 2024 को धमतरी जिला कोटवार संघ के बैनर तले ग्राम भालुझूलन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (कुरूद) की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम के वरिष्ठ ग्रामवासियों के साथ कोटवार सेवा भूमि पर अतिक्रमण के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया।
तहसीलदार कुरूद ने स्पष्ट किया कि ग्राम भालुझूलन में स्थित सेवा भूमि, जो कोटवार अशोक कुमार नगारची को कोटवारी सेवा पारिश्रमिक के रूप में शासन द्वारा प्रदत्त है, उस पर किसी भी प्रकार का अनधिकृत अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान ग्रामवासियों ने सहमति जताई कि इस भूमि पर फसल कटाई में कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, तहसीलदार ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में अतिक्रमण की पुनरावृत्ति या फसल कटाई में बाधा डाली गई तो नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इस बैठक में तहसीलदार कुरूद, कोटवार संघ के कानूनी सलाहकार व मार्गदर्शक श्री रुकेश नगारची, जिला अध्यक्ष सुरेश मानिकपुरी, उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, और समस्त तहसील कोटवार संघ के पदाधिकारी एवं कोटवारगण उपस्थित रहे।
बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न बताते हुए सभी ने ग्राम की शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।