खास खबरभोपालमध्यप्रदेश

भोपाल में किया जा रहा है आपदा मित्रों को तैयार

*आपदा मित्र प्रशिक्षण द्वितीय सत्र*

भोपाल में किया जा रहा है आपदा मित्रों को तैयारº

भोपाल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मध्यप्रदेश भोपाल के मार्गदर्शन में आपदा मित्र प्रशिक्षण का संचालन जिला सेनानी भोपाल श्री रामकुमार शर्मा के नेतृत्व मे किया जा रहा है।

आपदा मित्र प्रशिक्षण के नवे दिन कार्यक्रम अनुसार श्री राहुल कुमार, कंपनी कमांडर और NDRF 11वी बनारस की टीम द्वारा आपदा मित्रो को इमरजेंसी रेस्क्यू मेथड, सीपीआर, इंप्रोवाइज मेथड से बचाओ सामग्री तैयार करना उसका उपयोग करना पट्टीयो का उपयोग आदि के विषय मैं विस्तृत जानकारी दी सिखलाई दी और आपदा मित्रों से अभ्यास करवाया इसके उपरांत श्री शरद यादव, प्लाटून कमांडर एवम होमगार्ड टीम के द्वारा आपदा मित्रो को obm की जानकारी और बोट तैयार करना पानी मैं उतारना चप्पू से बोट चलना और obm से बोट को चलाने का अभ्यास कराया पानी में वोट चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है इस विषय में विस्तृत जानकारी दी और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इस विषय में बताया इसके पश्चात ब्रह्माकुमारी भोपाल की टीम द्वारा आपदा मित्रों को आपदा और रेस्क्यू के मन को कैसे स्थिर और शांत रखा जाए स्ट्रेस manegmant, आपदा मित्रों को नशे से दूर रहने का मार्गदर्शन और मेडिटेशन कराया गया इसके उपरांत श्रीमती प्रियंका सक्सेना असिस्टेंट डायरेक्टर dmi द्वारा आपदा मित्रो को बाढ़ भूकंप आगजनी आदि विषय पर विस्तृत जानकारी दी इसके उपरांत NDRF की टीम द्वारा MFR/ CSSR/CBRN की विस्तृत जानकारी आपदा मित्रो को दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button