छत्तीसगढ़ के विकास के लिए तीव्र गति से तत्पर है मोदी सरकार :कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने किया वन्दे भारत ट्रेन का स्वागत।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के द्वारा दिनांक 11-12-2022 को नागपुर बिलासपुर, बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिसका बिल्हा एवं दाधापारा रेल्वे स्टेशन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वागत किया एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी का आभार व्यक्त कर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत में निर्मित सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वन्दे भारत ट्रेन एक्सप्रेस प्रारम्भ करके छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए तीव्र गति से तत्पर है। उन्होंने अपने प्रबल कर्मयोग्य से भारत देश के साथ साथ पूरे विश्व नेतृत्व को प्रभावित किया है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी ,डॉ देवेंद्र कौशिक सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।