खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशजगदलपुर
नारायणपुर मुखबिरी की शंका में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
28/03/2023 की रात्रि लगभग 10 बजे 4 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली जिला नारायणपुर के थाना धनोरा अंतर्गत ग्राम झारा के निवासी रामजी दोदी के घर जाकर रामजी दोदी को पूछा तो घर वाले अपने रिश्तेदार के घर प्रार्थना करने जाना बताए। जिसके बाद नक्सली प्रार्थना स्थल की तरफ गए और रास्ते में ही रामजी दोदी को पकड़ लिए और रामजी दोदी के घर जाकर उसके भतीजे मयाराम दोदी तथा मैनू राम दोदी को भी घर से पकड़ कर तीनो को जंगल की तरफ ले गए जहां पहले से लगभग 20 की संख्या में नक्सली थे। पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने रामजी दोदी की डंडे से गला दबाकर हत्या कर दिए और मृतक का शव तथा नक्सल पर्चे मायाराम दोदी तथा मैनू राम दोदी को देकर जंगल की आड़ लेकर भाग गए।सूचना प्राप्त होने पर पुलिस पार्टी मौके पर पोहोंची।इलाके में सर्चिंग की जा रही है।