रायपुर पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई: हत्या के प्रयास में संगठित गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार, कानून का सख्त शिकंजा

ज़ोहेब खान……….रायपुर। रायपुर पुलिस ने बदला लेने के इरादे से हत्या का प्रयास करने वाले संगठित गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन दिनों तक चले विवाद और मारपीट के बाद पुलिस ने अपनी तत्परता और कड़ी मेहनत से आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया।
घटनाक्रम का सिलसिला:
1. 26 दिसंबर 2024: दो पक्षों के बीच पैसा मांगने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें मारपीट की गई। इस मामले में अपराध क्रमांक 1014/24, धारा 296, 351(2), 3(5) भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज हुआ।
2. 27 दिसंबर 2024: विवाद ने और उग्र रूप लिया, और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया। इसके परिणामस्वरूप अपराध क्रमांक 1015/24 और 1016/24 दर्ज किए गए।
3. 28 दिसंबर 2024: बदले की भावना से हत्या के इरादे से संगठित हमला हुआ, जिससे अपराध क्रमांक 1019/24, धारा 296, 191(2), 191(3), 190, 109, 324(4) भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
1. मोहसिन खान (26)
2. अभिषेक रावलानी (25)
3. आसिफ मेमन (27)
4. अब्दुल दानिश (28)
5. सोहेल शेख (26)
6. जिबरान सैफ (24)
7. सलमा खान (26)
8. श्रेया वैष्णव (22)
पुलिस की रणनीति और कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनोज कुमार साहू ने विशेष टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ की। घटना के साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।