खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश

छत्तीसगढ़ में “यंग इंडिया के बोल” सीजन 5 का भव्य आगाज

युवा कांग्रेस ने युवाओं की आवाज़ को मंच देने के लिए किया कार्यक्रम का शुभारंभ

ज़ोहेब खान…….रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में “यंग इंडिया के बोल” का पाँचवाँ संस्करण लॉन्च कर दिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कार्यक्रम का पोस्टर जारी करते हुए इस अनोखी पहल के बारे में जानकारी दी। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता देशभर के 18 से 35 वर्ष के युवाओं को अपनी बात रखने और नेतृत्व कौशल दिखाने का शानदार मौका देती है।

यंग इंडिया के बोल: एक आंदोलन, एक अवसर

युवा कांग्रेस द्वारा 4 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे “यंग इंडिया के बोल” का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता में भाषण, वाद-विवाद, और रील निर्माण जैसी श्रेणियों में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

 

प्रतियोगिता के चरण और पुरस्कार

1. पंजीकरण: प्रतिभागी “WITH IYC” ऐप या YIKB वेबसाइट पर वीडियो अपलोड कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

2. चयन प्रक्रिया:

जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

 

प्रमुख पुरस्कार:

राष्ट्रीय स्तर:

सर्वश्रेष्ठ वक्ता, वाद-विवादकर्ता और रील निर्माता को ₹50,000 का नकद पुरस्कार।

प्रथम और द्वितीय उपविजेताओं को ₹40,000 और ₹25,000 का इनाम।

सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभागी (यदि शीर्ष तीन में नहीं है) को ₹40,000 का विशेष पुरस्कार।

राज्य स्तर:

विजेताओं को ₹10,000, उपविजेताओं को ₹7,500 और सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभागी को ₹7,500 का नकद पुरस्कार।

 

इसके अलावा, सभी योग्य प्रतिभागियों को युवा कांग्रेस में सक्रिय पद देकर संगठन के मिशन में शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य और संदेश

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, “यंग इंडिया के बोल युवाओं की आवाज़ को एक सशक्त मंच देता है। बेरोजगारी, नशाखोरी, और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाशाली युवाओं को जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर मिलेगा।”

कार्यक्रम जल्द ही छत्तीसगढ़ के हर जिले में आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को उनकी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

प्रमुख लोग रहे उपस्थित

प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव जसमीत शर्मा, मीडिया विभाग अध्यक्ष आशीष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी तुषार गुहा, प्रदेश सचिव अमिताभ घोष, अनूप वर्मा, अपराजिता तिवारी, प्रवक्ता राहुल कर, लक्षित तिवारी, और शिवम दुबे जैसे कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

“यंग इंडिया के बोल” एक नई सोच और नए भविष्य की ओर युवाओं का कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button