खास खबरभोपालमध्यप्रदेश

चिकित्सालय सेवा का मानक, यह इलाज के लिये आने वाला अच्छे अनुभवों के साथ जाए : राज्यपाल मंगुभाई पटेल

चिकित्सक 365 दिनों में 12 दिन नि:शुल्क सेवा करें

राज्यपाल श्री पटेल रेडक्रास चिकित्सालय पहुँचे

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने रोगी पंजीयन काउन्टर पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा। हड्डी रोग विभाग में फ्रैक्चर के रोगी सौरभ से स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित से उपचार की सुविधाओं और रोगियों की संख्या के संबंध में चर्चा की। चिकित्सालय की डायलेसिस यूनिट में उपचाराधीन 70 वर्षीय रोगी श्री प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव और उनकी अटेन्डेंट बहू श्रीमती पूजा कौशल श्रीवास्तव से उपचार सुविधाओं और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में पूछताछ की। इसी तरह नाक, कान, गला रोग के चिकित्सक परामर्श कक्ष में पहुँच कर डॉ. अनिमेश अग्रवाल और रोगी संतोष चौधरी से चर्चा की। चिकित्सालय के आयुष चिकित्सा केन्द्र, शिशु रोग, स्त्री रोग ओ.पी.डी में उपलब्ध बाल रोग विशेषज्ञों से चर्चा की। बाल स्वास्थ्य एवं उपचार की चिकित्सालय में व्यवस्था की जानकारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. इन्दु शर्मा से प्राप्त की। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा थापा को परामर्श कक्ष में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। चर्म रोग चिकित्सक डॉ. श्रेयांस जैन और रोगी नैन्सी जैन से ट्रीटमेंट की प्रोग्रेस के संबंध में चर्चा की। इंटेसिव केयर यूनिट को भी देखा। निर्माणाधीन नियोनेटल केयर यूनिट के संबंध में जानकारी ली।

राज्यपाल श्री पटेल रेडक्रास परिसर स्थित दवा की दुकान पर गए और वहाँ उपलब्ध दवाओं, उनकी कीमत, वितरण और संचालन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। राज्यपाल को लॉयन्स भोजन शाला के संबंध में बताया गया कि वहाँ मध्यान्ह और रात्रि भोजन का नि:शुल्क वितरण होता है। राज्यपाल ब्लड बैंक गए और परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।

राज्यपाल श्री पटेल ने परिसर में स्थित प्रशासकीय खंड के भूमितल पर स्थित रक्त जाँच प्रयोग शाला और फिजियोथैरेपी सेक्शन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जयदीप, मल्टीपल सरवाइकल से पीड़ित रत्ना चतुर्वेदी, फ्रोजन शोल्डर की रोगी सुश्री कुम्हरे से फिजियोथैरेपी और उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के संबंध में चर्चा की। फिजियोथैरेपिस्ट मेनका भंडारी ने उपचार व्यवस्थाओं के विषय में बताया।

राज्यपाल को बताया गया कि चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और कम कीमतों पर उपचार जाँच सुविधाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नगर निगम भोपाल के साथ समन्वय किया गया है। नगर के सभी 85 वार्डों में उपचार और जाँच की दरों के सूचना पटल लगाए जा रहे है। स्वच्छता वाहन द्वारा शिविर संबंधी एनाउसमेंट कराया जाता है। चिकित्सालय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के संबंध में श्री पटेल ने अध्यक्ष डॉ. गगन कोल्हे, महासचिव श्री प्रदीप त्रिपाठी, मेडिकल इंचार्ज डॉ. डी.पी. अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सकों से चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button