विकासखंड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के शुभारंभ मे मुख्य अतिथि के रूप में समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया शामिल हुए
विकासखंड पंडरिया में विकासखंड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ समुदायिक भवन पंडरिया में किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद अध्यक्ष पंडरिया रूप से शामिल हुए। रामायण मंडली प्रतियोगिता में विकासखंड पंडरिया के अंतर्गत निवासरत रमायण मानस मंडली इस प्रतियोगिता में भाग लिया है ।पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुंद सेवाराम कुर्रे ने मानस के रसिक श्रोता बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा ।शासन के द्वारा रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो बहुत अच्छा पहल है। क्योंकि कलयुग में केवल ही केवल भगवान का नाम ही सार है और इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम सब भगवान की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को संयोग कर रखने का अनूठा प्रयास है।क्योंकि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित्र मानस में कहा है कलयुग केवल नाम अधारा सुमर सुमर नर उतरही पारा हम सबको भगवान की भजन कीर्तन सुनना चाहिए यही वह मंच है जो हमें अध्यात्म की ओर जोड़ता है इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी ओ बनर्जी ,पंडरिया जनपद अनुविभागीय अधिकारी तरुण बघेल ,एडिशनल सीईओ सुश्री चित्रा यादव ,अश्वनी यदु सभापति ,अंजनी कृष्णा चंद्राकर सभापति ,एवं समस्त शिक्षक गण प्रतियोगिता में शामिल रामायण मंडली के प्रतिभागी मानस के रसिक श्रोता बंधु उपस्थित रहे।