खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशदेश-विदेश
पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पीएम मोदी, FIPIC बैठक से चीन पर कसेंगे नकेल
पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पापुआ न्यू गिनी की यात्रा की है. यहां उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 और क्वाड बैठकों में शामिल होने के बाद रविवार (21 मई) को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे. तीन देशों के अहम दौरे पर निकले पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार (22 मई) को पापुआ न्यू गिनी में कई बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस बीच जब पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनके पैर छूकर स्वागत किया. जिस पर पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगाकर उनका अभिवादन किया.
भारतीय समय के मुताबिक पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का आज का शेड्यूल
- सुबह 4.15 बजे- सरकारी आवास पर पहुंचे.
- सुबह 4.15 बजे- पापुआ न्यू गिनी के गर्वनर-जनरल सर बॉब डाडे से मुलाकात.
- सुबह 4:45 बजे – एपीईसी हाउस पहुंचे.
- सुबह 4:45 से 5:25 बजे- पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मरापे के साथ द्विपक्षीय बैठक की.
- सुबह 6 बजे – पैसिफिक आइलैंड देशों के नेताओं का आगमन.
- सुबह 6:05 से 6:15 बजे- पापुआ न्यू गिनी के नेताओं और अन्य लोगों के साथ फोटो ऑपरच्यूनिटी.
- सुबह 6:15 से 7:40 बजे – फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी चीन को घेरने के लिए द्वीप देशों के साथ रचनात्मक सहयोग को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे.
- सुबह 7:55 से 8:55 बजे- फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन के शिखर सम्मेलन के बाद नाश्ते पर नेताओं से बातचीत करेंगे.
- सुबह 9 से 9:30 बजे- फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
- सुबह 9:45 बजे – एयरवेज होटल पहुंचेंगे.
- सुबह 10:10 से 10:30 बजे- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर जॉन हिपकिंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
- सुबह 10:40 से 11:10 बजे- आईटीईसी के स्कॉलर्स के साथ मुलाकात और बातचीत करेंगे.
- सुबह 11.20 बजे- ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलेंगे और दोपहर 3.30 बजे सिडनी के किंग्सफोर्ड स्मिथ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.