खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशदेश-विदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा;
“महाराष्ट्र के धुले में हुआ हादसा दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।