खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशदेश-विदेशलेख-आलेख
वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी… मेरा पीएम घर आया….मुख्यमंत्री भूपेश ने नहीं किया संकोच ज़रा मोदी के सत्कार की निभाई पूरी परम्परा
{ दिलचस्प – मोदी का आना यानि जनजीवन ठप्प – 7 तारीख को मोदीजी की सभा के समय टीवी पर लाईव टेलिकाॅस्ट हो रहा था। ऐसे में एक व्यक्ति कोई दवा लेने किसी मेडीकल स्टोर पर पहुंचा। उसे देखकर आश्चर्य हुआ िक वह मेडीकल वाला स्टाफ सहित मोदीजी का भाषण सुनने में व्यस्त था। उसने उस व्यक्ति को भी ज़रा ठहरने को कह दिया।
यही नहीं वह व्यक्ति भी आराम से भाषण सुनने में लग गया। भाषण पूरा होने के बाद ही दुकान में हलचल हुई। हालांकि जिस ग्राहक को जल्दी थी। उसे उसने स्टाफ को अटैण्ड करने बोल दिया। चर्चा है कि कहीं-कहीं पर रामायण के समय जो आलम टीवी देखने का होता था, कुछ-कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिला।}
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अतिथि देवो भव की परम्परा का निर्वाह बखूबी किया। उन्होने अच्छे मेजबान की भूमिका निभाई। मंच पर उन्होंने प्रधानमंत्री का स्नेह से सम्मान किया। उन्होंने अपने भाषण में छत्तीसगढ़ को सहयोग की भूमिका को सराहा। नितिन गडकरी का नाम लेकर उन्हें ‘मांगने से पहले ही मिला है’ जैसी बात कहकर खुशी जाहिर की।
मेजबान की भूमिका के बाद उन्हें एक कांग्रेसी की भूमिका भी तो निभानी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद उनकी शिकायत की कि उन्होने झूठ की हवा बहाई। बहरहाल इसमें कोई दो मत नहीं कि भूपेश बघेल ने अपने दोनों रोल बखूबी निभाएं। उन्होंने किसी के साथ नाईसाफी नहीं की।
‘धान खरीदी को लेकर कांग्रेस खेल खेल रही है। यहां धान की जितनी सरकारी खरीद होती है उसका अस्सी प्रतिशत से ज्यादा भारत सरकार के हिस्से का होता है।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस भाषण पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के भाजपाईयों द्वारा झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया।
——————————
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
मोबा. 9522170700