छत्तीसगढ़ प्रदेश
राजधानी रायपुर में इन 7 दिनों में बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें
रायपुर। इस माह के 7 दिनों में मांस मटन बिक्री पर रायपुर नगर निगम ने रोक लगा दी है। निगम की विज्ञप्ति के अनुसार 7 सितम्बर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 12 सितम्बर पर्युषण पर्व प्रथम दिवस, 19 सितम्बर गणेश चतुर्थी, 20 सितम्बर पर्युषण पर्व के अन्तिम दिवस, 25 सितम्बर डोल ग्यारस, 28 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी, 30 सितम्बर पर्युषण पर्व में संवत्सरी और उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र में स्थित पशु वध शाला और मांस-मटन बिक्री दुकानों को बन्द रखे जाएं।
निगम का स्वास्थ्य विभाग इनमें से किसी भी दिन दुकान में मांस विक्रय करते पाए जाने पर कार्यवाही करेगा। निगम के जोन स्वास्थ्य अधिकारी/स्वच्छता निरीक्षक अपने इलाकों में लगातार निगरानी करेंगे।