खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश
CG- 5 लाख के इनामी समेत 2 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद..
सुकमा। सुकमा में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। एक इनामी समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही दोनों नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है।
सुकमा के फुलबगड़ी थाना क्षेत्रान्तर्गत एक 5 लाख इनामी (पामेड़ एरिया कमेटी, एसीएम) सहित थाना भेजी क्षेत्र से एक नक्सली कुल 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पामेड़ एरिया कमेटी (एसीएम) विगत 18-20 वर्षो से सक्रिय रहा है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली बीजापुर और सुकमा जिला क्षेत्र के मूल निवासी हैं। डीआरजी, जिला पुलिस बल और आसूचना शाखा सीआरपीएफ 02 री वाहिनी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है।