बालोद जिले के ग्राम चिखली में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण
योगिता साहू…………बालोद। जिले के डोडी ब्लाक के ग्राम चिखली के अंबेडकर सांस्कृतिक भवन के सामने संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में सुबह ध्वजारोहण एवं त्रिशरण पंचशील ग्रहण किया। जिसके बाद धम्म रैली का आयोजन किया गया। शाम को हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अनिला भेड़िया थीं। विशेष अतिथि पीयूष सोनी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संगीता नायर, मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख थे। अनिला भेड़िया ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने, समाज की महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने प्रेरित किया। गांव में अंबेडकर भवन के विस्तार के लिए समाज प्रमुखों की मांग पर विधायक ने आश्वासन दिया। इस दौरान जनपद सदस्य डोंगरगढ़ मिश्री लाल मारकंडे, उप सरपंच अनिल मिश्रा, जागेश्वर रावटे, नंद लोनहारे, शिव बारला, बौद्ध समाज चिखली के अध्यक्ष महेंद्र गजभिए, संजय नंदा, संताराम रामटेके, वीरेंद्र बारसागड़े उपस्थित थे।