खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशमहासमुंद

ग्राम दिवानपाली में आवागमन हुआ सुगम, बरसात के कारण जल जमाव व जल निकासी नही होने के कारण मार्ग हो गया था अवरुद्ध

एसडीएम ने किया त्वरित कार्रवाई
महासमुन्द 6 जुलाई 2023// सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत लम्बर. बोड़सरा, सिंघोडा मार्ग से संबंध ग्राम दीवानपाली के पहुंच मार्ग में जल जमा होने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उसका तत्काल निराकरण करके जल निकासी करते हुए तथा कीचड़ साफ करके जीएसबी मैटेरियल डालकर इस मार्ग को यातायात हेतु पूर्णतया सुगम बना दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार के संज्ञान में आते ही उन्होंने संबंधित फर्म को इस आशय के निर्देश दिए थे कि मार्ग से जलभराव को हटाते हुए एवं जल निकासी करते हुए कीचड़ को हटाकर सुगम यातायात बहाल करें। ज्ञात है कि ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था। जिससे मुख्य मार्ग में पानी भर गया था। अब इस गांव में आवाजाही सुगम हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button