केंद्रीय गृहमंत्री ने स्वीकार किया प्रदेश में गांजा बिक रहा: धन्जय ठाकुर
कांग्रेस सरकार के दौरान गांजा और अन्य नशीली वस्तुओं को रोकने मजबूती से कार्यवाही हुआ, रोक लगी थी
मनीषा नगारची……
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
रायपुर27/अगस्त/2024/प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वीकार किया है कि प्रदेश में गांजा बिक रही है, राष्ट्रीय औषत से कई गुना ज्यादा छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार पनप रहा है, इससे स्पष्ट हो गया कि भाजपा की सरकार, प्रदेश में गांजा एवं अन्य नशीली वस्तुओं को रोकने में असफल हो गई है और इन्हीं नशीली वस्तुओं के कारण आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के बाद नशीली वस्तुओं को रोकने में असफल राज्य के गृह मंत्री को पद से हटा देना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान गांजा एवं अन्य नशीली वस्तुओं को लेकर ठोस एवं मजबूती से कार्यवाही हुआ था, जिसके कारण नशीली वस्तुओं पर कड़ाई से रोक लगी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में गांजा की एक पत्ती मिलने पर डीजीपी के ऊपर भी कार्यवाही करने की चेतावनी दिए थे। भाजपा सरकार के 8 महीने में प्रदेश में नशीली वस्तुओं के तस्करी की घटनाएं बढ़ी है। गली-गली में गांजा, ड्रग्स, सूखा नशा, मादक पाउडर, मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित नशीली दवाई जो डॉक्टर की पर्ची के बिना नही दिया जाता, उसकी बेधड़क बिक्री हो रही है। हाइवे, सड़क किनारे नशाखोरी हो रहा है, जिसे रोकने में सरकार असफल हो गई है।
धनंजय सिंह ठाकुर
वरिष्ठ प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी