छत्तीसगढ़ प्रदेश

चार दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. भाजपा पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि नड्डा शुक्रवार को विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन ंिसह, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.

उन्होंने बताया कि नड्डा के विमानतल के बाहर आते ही लोकनर्तकों की टोलियों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर परिसर में छत्तीसगढ़ की लोकशैली की छटा बिखेरी. बाद में विमानतल परिसर में बने स्वागत मंच पर नड्डा ने सभी का अभिनंदन किया.
पदाधिकारियों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा की मोटरसाइकिल रैली के साथ तेलीबांधा क्षेत्र में स्थित दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचे तथा दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

उन्होंने बताया कि नड्डा रोड शो करते हुए भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर पहुंचेंगे. पदाधिकारियों ने बताया कि रायपुर शहर के भगत ंिसह चौक, साक्षरता तिराहा, आंबेडकर चौक एवं शास्त्री चौक सहित विभिन्न स्थानों में विधानसभा के कार्यकर्ताओं, मोर्चा प्रकोष्ठ के सदस्यों और आम नागरिक तथा सामाजिक संगठनों द्वारा नड्डा का स्वागत किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि नड्डा एकात्म परिसर से साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे तथा बूथ अध्यक्ष, मंडल ,जिला और प्रदेश पदाधिकारियों से संवाद करेंगे . भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद नड्डा भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

उन्होंने बताया कि नड्डा चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे. रायपुर के जैनम मानस भवन में 10 से 12 सितंबर तक होने वाली समन्वय बैठक के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले तथा संघ के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नड्डा का कांग्रेस शासित राज्य का यह पहला दौरा है. राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में भाजपा नेताओं ने कहा है कि नड्डा का दौरा राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button