छत्तीसगढ़ प्रदेशदुर्ग
सरपंच गोरे लाल के खिलाफ पंचों ने खोला मोर्चा
कवर्धा – ग्राम पंचायत भीरा के पंचों ने लगाया सरपंच गोरे लाल चंद्रवंशी पर शासकीय राशि का गबन का आरोप, निर्माण कार्यो सहित 14 वे व 15 वे वित्त की राशि का नही दे रहा जानकारी, सरपंच पर मनमानी का आरोप, सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए बोड़ला एस डी एम को सौपा ज्ञापन जनपद बोड़ला के ग्राम भीरा का मामला।