छत्तीसगढ़ प्रदेश

नारायणपुर पुलिस के द्वारा वृद्ध एवं बीमार महिला को ईलाज हेतु पहुंचाया अस्पताल।*

 

*संवेदनशील पुलिसिंग की दिशा में नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।*

*जिला पुलिस बल, डी0आर0जी0 एवं छ0स0बल के द्वारा समन्वय स्थापित कर जरुरतमंद महिला को पहुंचाया अस्पताल।*


पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग एवं बुनियादी पुलिसिंग के तहत् आम जनता से समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज थाना ओरछा से डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं छ0स0बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में निकली थी, जहॉ उक्त पुलिस पार्टी को ग्राम तुसमेल की बीमार वृद्ध महिला सोनी लेकाम उम्र 50 वर्ष जो बीमार होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थी, जिसे उनकी बेटी अस्पताल ले जाने में असमर्थ महसुस कर रही थी जहॉ ग्राम गुदाड़ी की ओर नक्सल सर्चिंग पर गये डी0आर0जी0 के जवानों को गांव के लोगों द्वारा हालात बताया गया कि गांव की वृद्ध महिला बीमार होने से चलने फिरने में असमर्थ है तत्पश्चात उन्हें थाना प्रभारी ओरछा उत्तम गावड़े एवं डी0आर0जी0 कमाण्डर हरिनाथ रावत एवं डी0आर0जी0 के जवानों द्वारा वृद्ध एवं बीमार महिला को गांव की पहाड़ी से कांवड़ एवं टोकरी में बैठाकर पहाड़ी से उतार कर मुख्य मार्ग पर लाया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल मौक पर एम्बुलेंश बुलाया गया एवं बीमार महिला को उसके परिजनों के साथ ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा भेजा गया। स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा में उक्त महिला का ईलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने उक्त महिला के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं छ0स0बल के अधिकारी एवं जवानों को संवेदनशील पुलिसिंग हेतु बधाई दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button