भानुप्रतापपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली प्रारंभिक प्रकाशन हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी
उत्तर बस्तर कांकेर 19 दिसम्बर 2022 :-भानुप्रतापपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके अनुसार आज 19 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है तथा सभी मतदान केंद्रों में दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए नियुक्त अभिहित अधिकारियों के माध्यम से 12 जनवरी 2023 गुरुवार तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। उक्त अवधि के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार कराने तथा नाम विलोपन कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दिनांक 24 दिसम्बर शनिवार एवं 07 जनवरी 2023 शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को किया जायेगा तथा 30 जनवरी को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जावेगा।