पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित किए जाएंगे पेंशन शिविर और प्रशिक्षण
जगदलपुर, 30 दिसंबर 2022/ बस्तर संभाग में पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष पेंशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही पेंशन प्रकरणों के विलंब के कारण और उनके निराकरण के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। संभागीय कोष, लेखा एवं पेंशन कार्यालय के संयुक्त संचालक ने बताया कि विशेष पेंशन शिविर और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समय सारणी निर्धारित की जा चुकी है। इसके अनुसार दंतेवाड़ा जिले के आहरण संवितरण अधिकारियों के लिए 10 जनवरी को पेंशन शिविर और 11 जनवरी को प्रशिक्षण, बीजापुर कोषालय और भोपालपटनम उप कोषालय के तहत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए 13 जनवरी, नारायणपुर जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए 17 जनवरी को पेंशन शिविर और 18 जनवरी को प्रशिक्षण, पखांजुर, अंतागढ़ और भानुप्रतापुर उप कोषालय के तहत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए 19 जनवरी, कांकेर कोषालय और चारामा उप कोषालय के तहत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए 20 जनवरी, कोंडागांव कोषालय के तहत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए 30 जनवरी, केशकाल उप कोषालय के तहत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए 31 जनवरी, सुकमा कोषालय और कोंटा उप कोषालय के तहत आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए 6 फरवरी, बस्तर जिले के बास्तानार, बकावंड, लोहण्डीगुड़ा और दरभा विकासखण्ड के आहरण संवितरण अधिकारियों के लिए 9 फरवरी को प्रशिक्षण और 10 फरवरी को पेंशन शिविर, जगदलपुर, तोकापाल और बस्तर विकासखण्ड के आहरण संवितरण अधिकारियों के लिए 13 फरवरी को प्रशिक्षण और पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।