छत्तीसगढ़ प्रदेश
छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ जिला कोण्डागांव द्वारा संतराम नेताम विधायक को ज्ञापन सौपा
केशकाल – छ.ग. सहायक छ.ग. फेडरेशन इकाई कोण्डागांव से जुड़े शिक्षक दलों ने दिनांक 31/12/2022 को अपने समस्या युक्त ज्ञापन विधायक संतराम को सौपा गया जिसमें ज्ञापन में सहायक शिक्षकों के प्रथम नियुक्ति तिथि से सेंवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करने कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये वादों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु ज्ञापन पत्र संतराम नेताम विधायक केशकाल को सौपा गया । संघ द्वारा विधायक को प्रेषित ज्ञापन पर शिक्षकों के हित में सरकार से चर्चा करके उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।