भारतीय सेना में अग्निवीरो की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया शुरू, रायपुर,भिलाई,दुर्ग और बिलासपुर में बनाए गए केंद्र
रायपुर । भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के तहत जेसीओ और आे आर की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। इस बारे में जानकारी देने के लिए नया रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया । इसमें सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल नरेंद्र प्रसाद सेमल्टी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गंगा खेडकर और पत्र सूचना कार्यालय के उप निदेशक सुनील तिवारी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने jia की वेबसाइट में पंजीयन और आवदेन किया है व्ही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते है । भर्ती कार्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में पास उम्मीदवारों को उनके संबंधित ए आर ओ द्वारा ई प्रवेश पत्र दिया जाएगा । जिसमे भर्ती रैली की तारीख और स्थान की जानकारी दी जाएगी ।16 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन पंजीयन किए जा सकते है । ऑनलाइन परीक्षा रायपुर बिलासपुर और भिलाई दुर्ग में होगी । 10 वी के अंक के आधार पर सामान्य प्रवेश कर परीक्षा कराई जाती है ।
उम्मीदवारों को 250 रुपए देने होंगे। ऑनलाइन पंजीयन के बाद बैंक एटीएम से रोल नबर देंगे फिर प्रवेश परीक्षा होगी । देश के 176 स्थानों पर परीक्षा हो रही है । पंजीयन के लिए 500 रुपए का शुल्क देना होगा । ऑनलाइन परीक्षा में बैठने के बाद केंद्र से संबंधित कार्ड मिलेगा ।। भर्ती प्रवेश परीक्षा में रैली के लिए ई एडमिट कार्ड होंगे उसमे शारीरिक के बाद मेडिकल जांच होगी। । उम्मीदवार इंडियन आर्मी हेल्प डेस्क e मेल के जरिए भी जानकारी डाल सकते है । प्रक्रिया को बदलाव में लाने से प्रशासनिक सुविधाओं के साथ ही सेना में भर्ती होने वाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है ।कर्नल नरेंद्र प्रसाद ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे दलालों से सावधान रहे । । भर्ती मेरिट आधार पर होगी तकनीकी योग्यता वाले है । उनके लिए बोनस अंक का प्रावधान 20 से 30 और अन्य के लिए जो बारहवी पास और उससे ज्यादा योग्यता वाले है उन्हें 30 से 50 अंक दिए जाएंगे । भर्ती के बाद उन्हें प्रशिक्षण के लिए दिए गए केंद्रों में बुलाया जाएगा ।