खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेशमहासमुंद

क्षीरसागर दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के साथ होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुई

दृष्टि बाधित बच्चों को उपहार एवं मिठाई खिलाकर होली पर्व की बधाई दी
महासमुंद 4 मार्च 2023/ समाज कल्याण विभाग से मान्यता एवं अनुदान प्राप्त फॉर्चून फाउण्डेशन समाज सेवी संस्था ग्राम- प्रेतनडीह, पोस्ट – केन्दुढार, विकासखण्ड – सरायपाली द्वारा संचालित विकासखण्ड बागबाहरा के फॉर्चून नेत्रहीन उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम करमापटपर बागबाहरा खुर्द में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की धर्म पत्नि श्रीमती पल्लवी क्षीरसागर संस्था के दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के साथ शुक्रवार को होली मिलन कार्यक्रम के तहत शामिल हुई। उन्होंने विगत दिनों संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा पैरा एथलेटीक्स में मेडल प्राप्त करने पर बधाई दी और बच्चों को रंग-गुलाल लगाया। श्रीमती क्षीरसागर ने बच्चों के साथ फूलों की होली खेली, दृष्टि बाधित बच्चों को उपहार एवं मिठाई खिलाकर होली पर्व की बहुत-बहुत बधाई दी तथा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
   संस्था के अध्यक्ष नए वर्तमान गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया गया। उन्होंने छात्रों के स्पेशल लर्निंग कम्प्यूटर कक्ष का अवलोकन भी किया।  संस्था में संचालित गतिविधियों की उन्होंने सराहना की । 
  इस अवसर पर उनके साथ  श्रीमती मनोरमा पाण्डेय, श्रीमती रेखा छवई  एडिशनल एस.पी., श्रीमती निवेदिता शर्मा, श्रीमती कस्तुरी सारथी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी,  उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नेहा भेडिया, श्रीमती मिशा कोसले, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती मधु साहू, तहसीलदार कोमाखान श्रीमती ममता ठाकुर,  नायब तहसीलदार तुमगांव श्रीमती शशि नर्मदा, नायब तहसीलदार श्री कमलेश सिदार, पटवारी कामिनी बरिहा, अध्यक्ष फॉर्चून फाउण्डेशन श्री निरंजन साहू , श्री अमित सक्सेना एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी / कर्मचारिगण एवं फॉर्चून फाउण्डेशन संस्था के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। संस्था की गतिविधियाँ जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button