खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश
पक्षियों को बचाने का संदेश देने के साथ ले रहे आर्थिक लाभ
कांकेर। जिले के एनिमल लवर ग्रुप ने सोमवार को गौरिया दिवस के अवसर पर कांकेर के मस्जीद चौक में स्टाल लगाकर लोगो को पक्षियों को बचाने का संदेश देकर जागरूक किया जा रहा है और साथ ही स्टाल लगाकर छोटे पक्षियों के लिए लकड़ी, मिट्टी, और कार्डबोर्ड से बने बर्ड हाउस का विक्रय किया जा रहा है। संस्था का मुख्य उद्देश्य है की गर्मी के मौसम में पक्षियों को गर्मी में पेय जल व भोजन से वंचित न होना पड़े। संस्था के सदस्य अभिषेक रवानी, इस्मीता खटवानी, रविन्द्र कोर्राम, क्षमा बंजारे ने बताया की बीते कई वर्षाे से संस्था जानवरो, पक्षियों से संबंधित बचाव कार्य या उनसे जुड़े कार्यों को करने में लगा हुआ है साथ ही केशकाल घाट के नीचे निवासरत बंदरो को भी इनके द्वारा निरंतर फल और भोजन कराया जाता है। संस्था के द्वारा गर्मी के माह शुरू होते ही ये मुहिम चलाया जा रहा हैं।