खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश
प्रदेश में अपराध बढ़ने का मामला सदन में गूंजा , विपक्षी सदस्यों का बहिर्गमन
रायपुर । विधानसभा में आज शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल और अन्य विपक्षी सदस्यों ने रायपुर सहित प्रदेश भर में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जताई। इस मामले में विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश के कोरबा में थाना प्रभारी की हत्या कर दी गई । वहीं कल तेलीबांधा में खालिस्तान समर्थको ने बिना अनुमति के रैली निकाली । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है । यहां के लोग सुरक्षित नहीं है । इस मामले में स्थगन के जरिए चर्चा की मांग की । सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री को इस मामले में बयान देने को कहा गया । मगर विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस मामले में विपक्ष द्वारा दिए गए स्थगन को अग्राह्य कर दिया । इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने शोर शराबा किया और सदन कि कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।