खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश

135 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सी ओ बी इरागाओं और सी ओ बी अर्रा मैं सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया

 

135 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट श्री नवल सिंह के द्वारा जनता तथा बीएसएफ के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध और आपसी विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया। इसके अंतर्गत 27 और 28 अप्रैल 2023 को अंतागढ़ संभाग के थाना इरागांव क्षेत्र में आने वाले गांव इरागाओं, चुरेगाओं और अर्रा में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में कुल 200 से अधिक स्थानीय ग्रामीण जिनमें महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी शामिल थे पूरे उत्साह और खुशी के साथ शिरकत किए। आम ग्रामीणों के अलावे इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस के प्रतिनिधि, और आसपास के सभी सम्मानित लोग शामिल हुए। ग्रामीणों के अलावा ‘ श्री राजेंद्र प्रसाद, एसी, कंपनी कमांडर, E’ कंपनी 135 बीएसएफ, श्री सुभाष चंद्रएसी, कंपनी कमांडर,F’ कंपनी 135 बीएसएफ, इंस्पैक्टर राजेंद्र मंडावी (टीआई) थाना इरागांव , अर्रा पंचायत के सरपंच श्री रमेश मंडावी, अलीनार पंचायत के सरपंच श्री रंना शिला कावडे, इरागाओं पंचायत सरपंच श्रीमती संगीता नरेटी,
भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों को यूटिलिटी आइटम्स और स्पोर्ट्स आइटम्स जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। कार्यक्रम के बाद सभी ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह और खुशी का माहौल था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीएसएफ के द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के चलाए जाने को एक बहुत सकारात्मक पहल बताया तथा कहा कि इससे ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और मजबूत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button