खास खबरदेश-विदेश

आजमगढ़ हम युवाओं के हाथ में कट्टा नही कलम देगे,सीएम योगी आदित्यनाथ

UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि दुनिया के अंदर आजमगढ़ को कभी उसके ओज और तेज के जाना जाता था. मगर 2017 से पहले जिनके पास सत्ता की बागडोर थी उन लोगों ने इसका केवल दोहन करने का काम किया. हमारे युवाओं के हाथों में कलम के स्थान पर कुछ लोगों ने कट्टा देने का काम किया. आज समय बदल चुका है और हम युवाओं को कट्टे से कलम की ओर लेकर जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एसकेपी इंटर कॉलेज मैदान से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने युवाओं तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं. उन्हें तकनीकी से जोड़कर स्किल्ड बना रहे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करने यहां आए थे, आज अगर वो सड़क मार्ग से यहां आएंगे तो इस जनपद को पहचान भी नहीं पाएंगे. आजगमढ़ आज पूरी तरह से बदल चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button