खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर नाके वाले बाबा हज़रत चांद शाह वली का सालाना उर्स पाक कुल की फातिहा के साथ हुआ सम्पन्न, कुल शरीफ की फातिहा में मांगी गई देश में अमन शांति की दुआ

रायपुर । हज़रत चांद शाह वली बाबा तीन मजार का सालाना उर्स पाक कुल की फातिहा के साथ ही सम्पन्न हो गया । तीन दिनों तक चले इस उर्स पाक में प्रदेश भर से आए अकीदतमंदों ने अपनी हाजरी दी । सभी समाज के लोगो ने उर्स के मौके पर अपनी अकीदते पेश की । इस दौरान अपनी श्रद्धा के अनुसार चादर शिरनी पेश की और दुवाएं खैर की । कुल की फातिहा के दौरान लोगो की खैर की दुवा खुदा से की गई । वहीं प्रदेश और मुल्क में अमन और शांति की दुवा की गई । उर्स के दौरान बच्चो ने कुरान शरीफ की तिलावते की वहीं बड़ों और बुजुर्गो ने दरुद ख्वानी पेश की । नयाल बंधुओ ने अपने सूफी कलाम के जरिए कव्वाली का समा बांधा । जिसमे देर रात तक लोग झूमते रहे । उर्स पाक के दौरान बाबा के आस्ताने में जाइरीनो ने मेला लगा रखा था । वहीं लं गर का एहतेराम किया गया । तबारुक बाटे गए । बाबा के उर्स पाक के दौरान समा महफ़िल की रौनक रही । हज़रत चांद शाह वली का सालाना उर्स की आखरी कड़ी के तौर पर 11 जून को दरबार में हमेशा आने वाले जाइरीन लोगो की दस्तार बंदी की जाएगी । साथ ही आम लंगर का भी एहतेराम किया जाएगा । कारी इमरान अशर्फी ने तकरीर के दौरान कहा कि वलियो के दर में आकर सुकून तो मिलता ही है खुद की किस्मत भी संवरती है । वहीं हज़रत तौकीर जिया जमई साहब ने भी कहा कि वलीयो की निसबत से किस्मत तो बदलती है साथ ही दीन भी सुधरता है । इंसान बुरे कामो से दूर होता है अच्छे कार्यों की ओर ज्यादा जुड़ता जाता है । हज़रत के आस्ताने में उर्स पाक के दौरान जिस तरह अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी जिसमे बच्चे , युवा , बुज़ुर्ग सभी शामिल हुए और खुदा से अपने लिए दुवाय मांगी। उससे यह बात और भी सच लगती है । उर्स पाक अच्छी तरह मुकम्मल होने पर दरगाह के खादिम जनाब रहीम और शमीम भाई ने सहयोग के लिए सभी जायरीनों को धन्यवाद दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button