खास खबरछत्तीसगढ़ प्रदेश
उत्तर बस्तर कांकेर: रेडक्रॉस का अब तक का सर्वाधिक रक्तदान रक्तदान शिविर में 174 यूनिट रक्त संग्रहित कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने किया रक्तदान
उत्तर बस्तर कांकेर -15 जून 2023 –इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा कांकेर के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय जिला ब्लड बैंक कोमल देव चिकित्सालय सहित विकास खंड दुर्गुकोंदल एवम सशस्त्र सीमा बल केंवटी और अंतागढ़ में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
डॉ प्रियंका शुक्ला कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डॉ अविनाश खरे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सह सचिव के मार्गदर्शन में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाते हुए सशस्त्र सीमा बल भानुप्रतापपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंदल और जिला ब्लड बैंक कोमलदेव चिकित्सालय कांकेर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में “चलो करें रक्तदान – बने हम देश का अभिमान” थीम पर युवा वर्ग, महिला, पुरुष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान शिविर में अब तक का सर्वाधिक 174 यूनिट रक्त संग्रहित किया। कलेक्टर एवम अध्यक्ष डॉ प्रियंका शुक्ला ने संदेश देते हुए कहा की रक्तदान में युवतियों को आगे आना चाहिए । मानव कल्याण में लोगों की मदद के लिए रक्तदान करना उत्तम कार्य है। डॉ शुक्ला कॉलेज से अब तक 31 से अधिक बार रक्तदान कर चुकी है। शिविर में पहली बार रक्तदान करते हुए राजलक्ष्मी ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है और इस अवसर पर रक्तदान करने से मुझे आत्मीय अनुभूति हो रही है भविष्य में ऐसे पुनीत कार्य में हमेशा आगे रहूंगी। पहली बार देने वाले मेडिकल कॉलेज के छात्र छत्रपाल ने कहा कि मन में पूर्वाग्रह बसा हुआ था पर आज रक्तदान कर सारी शंकाएं दूर हो गई, हर युवा वर्ग को रक्तदान करना चाहिए। शिविर में सबसे अधिक उम्र 58 वर्षीय रक्तदाता प्रभु राम जैन पुलिस विभाग ने रक्त कर खुशी जाहिर की। शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ एम के मरकाम, जिला संगठक पवन सेन, अनुपम जोफर, प्रभारी रवि सिंह, ओम प्रकाश सेन, एएसआर मूर्ति, सुनील साहू, प्रदीप सेन, घसिया राम साहू, राजूराम मरकाम, धरती दीवान, स्मृति दास, दीनबंधु सिन्हा, बरखा शर्मा, अनामिका, गायत्री, भूपेंद्र सिंहा, दीपक नरेटी, लोकेश नरेटी टिकेश सिन्हा का योगदान रहा।