120 देश चाहते हैं पीएम मोदी उन्हें लीड करें’, पाकिस्तानियों ने बांधे तारीफ के पुल
Pakistan: पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा भारत जिस तरह दुनिया के देशों के साथ डील कर रहा है, वो काबिले तारीफ है.
पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर ने भी भारत के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जिस तरह से रूस, यूरोप और अमेरिका के साथ डील कर है और अफ्रीका यूनियन को जी 20 में शामिल करना चाहता है, वो काबिले तारीफ है. इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने कोविड के समय गरीब देशों की मदद की. जब भी किसी देश पर मुसीबत आती है तो मोदी सबसे आगे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
‘नरेंद्र मोदी समझदार हैं’
पाकिस्तान के लोगों से जब पूछा गया की नरेंद्र मोदी को 120 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष चाहते हैं कि वो उनका नेतृत्व करें तो इस पर जवाब देते हुए पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दुनिया में एक नाम बनाया है.
‘दुनिया के लोग भी मोदी की इज्जत करते हैं’
पाकिस्तानी शख्स ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में भारतीय के लोगों को बहुत ही अच्छे तरीके से रिप्रजेंट किया. भारत के लोग मोदी की इज्जत करते हैं. इसके अलावा दुनिया के बाकी देश के लोग भी मोदी की इज्जत करते हैं. वो दुनिया को रिटर्न दे रहे हैं. उनका एजुकेशन में फोकस काफी ज्यादा है.