पत्नी, साला, साली की गोली मारकर हत्या, घटना से मची चीख-पुकार, भगदड़
मुरैना के बागचीनी बस स्टेंड में आज उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई. जब एक सिरफिरे ने पत्नी, साला व साली की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पत्नी का सास से हुए झगड़े को निपटाने के लिए साला व साली घर आए थे.
बातचीत के दौरान फिर झगड़ा होने लगा. जिसपर पत्नी अपनी बहन व भाई के साथ मायके जाने के लिए बस स्टेेंड पहुंच गए. जहां पर तीनों बस का इंतजार कर रहे थे. तभी त्रिलोकी ने पहुंचकर तीनों को गोली मार दी.
पुलिस के मुताबिक त्रिलोकी परमार की शादी अटेर भिंड निवासी राखी से हुई थी. शादी के बाद से ही राखी का अपनी सास से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा. जिसके चलते राखी के बुलाने पर आज मायके भाई युवराज व बड़ी बहन जूली लेने के लिए घर पहुंच गए. राखी की बहन व भाई घर में बैठकर बातचीत कर रहे थे.
इस दौरान फिर विवाद होने लगा. उस वक्त त्रिलोकी परमार बाजार किसी काम से गया था. विवाद बढ़ते ही राखी अपनी बहन जूली व भाई युवराज के साथ बस स्टेंड पहुंच गई. इधर मां ने बेटे त्रिलोकी को फोन करके जानकारी दी कि राखी की बहन व भाई ने उनकी बहुत बेइज्जती की है.