छत्तीसगढ़ प्रदेश
राजधानी में होगा 101 फीट के रावण का दहन, धूम-धाम से मनेगी दशहरा, रंगा-रंग कार्यक्रम का होगा आयोजन…
रायपुर। दशहरे का पर्व नजदीक है ऐसे में राजधानी रायपुर में भव्य उत्सव की तैयारी है, लेकिन आचार संहिता की वजह से रावण का कद कम कर दिया गया है.
रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में इस बार 101 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है. पहले रावण का कद 110 फीट का होता था, लेकिन इस बार समय की पाबंदी की वजह से रावण का कद 9 फीट घटाया गया हैं. इस बार कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला भी 85 फीट का होगा.
तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों ने कहा कि आचार संहिता की वजह से रावण का कद कम किया गया है, क्योंकि समय की पाबंदी है. हालांकि उत्सव में कोई कमी नहीं रहेगी. आतिशबाजियों में कोई कमी नहीं रहेगी. वहीं रायपुर के रावण भाटा मैदान में 60 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है.